Haridwar
हरिद्वार में विजिलेंस का छापा, DSO समेत दो लोग रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
Haridwar: विजिलेंस टीम का बड़ा छापा, DSO समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
मुख्य बिंदु
हरिद्वार (Haridwar): में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई उस समय की गई जब दोनों आरोपी एक मामले के निपटारे के बदले घूस की रकम ले रहे थे।
हरिद्वार में विजिलेंस का बड़ा छापा
जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को 50,000 रु. की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। जैसे ही रकम का लेन-देन हुआ, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
Read More….
हरिद्वार रिश्वत मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी निलम्बित, विजिलेंस ने 20 हजार की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार