Haridwar

हरिद्वार में दीपावली की रात सनसनी, युवकों पर तेजाब फेंका, आरोपी बुजुर्ग की जमकर पिटाई

Published

on

लक्सर (हरिद्वार)- उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से दीपावली की रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने तीन युवकों पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि दो अन्य युवक आंशिक रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

पटाखों को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्ग ने फेंका तेजाब

घटना दीपावली की रात की है जब गांव के तीन युवक — सौरभ, राहुल और दीपक — अपने घर के पास पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान गांव के बुजुर्ग गोवर्धन (60 वर्ष) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर गोवर्धन ने पास में रखा तेजाब युवकों पर फेंक दिया।

इस हमले में सौरभ बुरी तरह झुलस गया, जबकि राहुल और दीपक को भी आंशिक रूप से जलने की चोटें आई हैं। सौरभ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बुजुर्ग को पीटकर किया अधमरा

तेजाब फेंकने की खबर जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीण और पीड़ितों के परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए। गुस्से में उन्होंने बुजुर्ग गोवर्धन को पकड़कर बुरी तरह पीटा, जिससे वह अधमरी हालत में पहुंच गया। परिजनों ने उसे पुलिस चौकी पहुंचाया, जहां से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

नशे की हालत में था बुजुर्ग, तेजाब लाने का स्रोत बना सवाल

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुजुर्ग गोवर्धन घटना के वक्त नशे में था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि उसके पास तेजाब कहां से आया? तेजाब जैसी खतरनाक वस्तु की बिक्री पर सरकार ने सख्त नियम बना रखे हैं — जैसे पहचान पत्र, खरीद का कारण, बिक्री रजिस्टर आदि।

अब जांच इस दिशा में भी हो रही है कि क्या तेजाब अवैध रूप से बेचा गया या नियमों का उल्लंघन किया गया। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित विक्रेता पर भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का बयान: जांच जारी, कड़ी कार्रवाई होगी

“युवकों पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है। आरोपी की लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
— वीरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी, भिक्कमपु

तेजाब की बिक्री पर नियम क्या कहते हैं?

  • तेजाब केवल मान्यता प्राप्त दुकानदार ही बेच सकते हैं।
  • खरीददार को ID प्रूफ, फोटो और खरीद का कारण देना अनिवार्य होता है।
  • बिक्री का रिकॉर्ड रजिस्टर में सुरक्षित रखा जाता है।
  • 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तेजाब बेचना प्रतिबंधित है।
  • नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है।

समाज के लिए चेतावनी

इस घटना ने दीपावली के उत्सव को मातम में बदल दिया। साथ ही यह सवाल भी खड़े कर दिए कि तेजाब जैसी खतरनाक वस्तु की खुलेआम उपलब्धता लोगों की सुरक्षा के लिए कितना बड़ा खतरा है।पुलिस की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version