Udham Singh Nagar
Rudrapur: देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग! गौ तस्करों के पैरों में लगी गोली–हॉस्पिटल में भर्ती
Rudrapur – उधम सिंह नगर के किच्छा इलाके में गौ तस्करी की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात पिपलिया मोड़ के पास जंगल में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को खबर मिली थी कि बंगाली कॉलोनी आजाद नगर में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद देर रात पुलिस को फिर सूचना मिली कि वही आरोपी पिपलिया मोड़ के जंगल में गौकशी की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही किच्छा कोतवाली पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों आरोपी – कफिल (27 वर्ष) और अजीम (24 वर्ष), दोनों निवासी सिरौली कला, किच्छा – घायल हो गए।
घायल तस्करों को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई कि कफिल अपनी पत्नी को एक कीमती तोहफा देना चाहता था, लेकिन पैसों की तंगी के चलते उसने फिर से गौकशी का रास्ता चुन लिया।
एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर पूरी जानकारी ली। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी किच्छा कोतवाली और पुलभट्टा थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आज दोनों को कोर्ट में पेश करेगी।
इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है।