Dehradun

देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन अलर्ट मोड में — स्कूल बंद, QRT टीमें तैनात

Published

on

देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क, डीएम और एसएसपी ने किया क्षेत्रीय निरीक्षण। स्कूलों में छुट्टी, QRT टीमें तैनात, संवेदनशील इलाकों में राहत कार्य तेज़।

देहरादून: देहरादून में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार सुबह शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही, त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (QRT) की तीन यूनिटों को सुबह से ही विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नदी और नालों के किनारे बसे इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और खतरा महसूस होने पर स्वयं ही सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी आपदा से निपटने के लिए राहत और बचाव से जुदेहरादूनबारिश ड़ी सभी एजेंसियों को मुस्तैद रखा गया है। लगातार बारिश के चलते जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, ऐसे में हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version