Dehradun

देहरादून में मूसलधार बारिश, मसूरी रोड पर पुलिया टूटी…रास्ता बंद

Published

on

देहरादून: मौसम विभाग की ओर से लगातार बारिश और संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (IRS) से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जल जमाव रोकने, वर्षा जल की उचित निकासी सुनिश्चित करने, जलभराव प्रभावित इलाकों पर लगातार निगरानी रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी स्वयं भी हालात का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में रानीपोखरी क्षेत्र, मालसी पुलिया (डियर पार्क, देहरादून-मसूरी मार्ग) के निकट पुलिया के एक किनारे के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड देहरादून मौके पर पहुंचे हैं। पुलिया की स्थिति को देखते हुए पुलिस विभाग ने एहतियातन दोनों ओर से यातायात रोक दिया है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगामी कुछ दिन संवेदनशील माने जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version