Champawat

यहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मांगों को लेकर पेड़ों पर चढ़ी, सरकार को कूदने की दे डाली धमकी।

Published

on

लोहाघाट/चंपावत – लगभग पिछले 20 दिनों से अपनी मानदेय बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चंपावत जिले में आत्मघाती कदम उठाते हुए लोहाघाट , बाराकोट व पाटी में आंगनबाड़ी कार्यकर्तिया ऊंचे पेड़ों में चढ़ गई और पेड़ से कूदने की धमकी दे डाली। आंगनबाड़ियों के द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से प्रशासन के हाथ पाव फूल गाए। करीब 1 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत काफी मान मनोबल के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पेड़ों से नीचे उतरी तब जाकर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

आंगनबाड़ियों ने कहा जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी वह अपना आंदोलन स्थगित नहीं करेंगे। पूरे चंपावत जिले में आंगनबाड़ी संगठन जिला अध्यक्ष मीना बोहरा के दिशा निर्देश पर लोहाघाट में ब्लॉक अध्यक्ष शर्मिला बोहरा, बाराकोट में दमयंती वर्मा , पाटी ब्लॉक में नीमा बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार सुबह से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो कुछ आंगनवाड़ियां पेड़ों में चढ़ गई वही समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो वह आगे भी आत्मघाती कदम उठाएंगे। इस प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उनके परिवार नोटा का बटन दबाकर चुनाव बहिष्कार करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version