Dehradun

देहरादून में लगेगा हाई अलर्ट सिस्टम: 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन के लिए 25 लाख का बजट जारी |

Published

on

देहरादून: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद भले ही हालात सामान्य हो गए हों और सीजफायर लागू हो गया हो, लेकिन सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से देहरादून प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के तहत जिले में अब हाई-पावर इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाए जाने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने इसके लिए 25 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है।प्रशासन के मुताबिक, शहर में 15 नए इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाए जाएंगे। इनमें से 10 सायरन 8 किलोमीटर तक की दूरी तक सुनाई देंगे, जबकि 5 सायरनों की आवाज़ 16 किलोमीटर तक जा सकेगी। ये सायरन पुलिस थानों, चौकियों और प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे और इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ दिया जाएगा, ताकि सभी सायरनों को जरूरत पड़ने पर एक साथ बजाया जा सके।

मॉक ड्रिल में सामने आई थी खामी

गौरतलब है कि 8 मई को भारत-पाक तनाव के परिप्रेक्ष्य में देहरादून में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। इसमें जिलाधिकारी कार्यालय, आराघर चौकी, धारा चौकी, आईएसबीटी, एमडीडीए कॉलोनी और इनएवीएच क्षेत्र में सायरनों का ट्रायल किया गया था। ट्रायल के दौरान सामने आया कि सायरनों की आवाज़ बहुत कम थी और दूर तक सुनाई नहीं दे रही थी। इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने समीक्षा बैठक कर नए सायरनों की व्यवस्था के आदेश दिए।

आपात स्थिति में होंगे बेहद उपयोगी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी दी कि नए सायरन न केवल हवाई हमलों जैसी आपात स्थितियों में बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी उपयोग में लाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह बजट अनटाइड फंड से जारी किया गया है और सायरनों की खरीद के लिए क्रय आदेश (Purchase Order) भी जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही इनकी स्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

#Dehradun #EmergencyAlertSystem #ElectronicSirens #PublicSafety #DisasterPreparedness #CrisisManagement #CommandControlCenter #UttarakhandNews #SafetyInfrastructure #DistrictAdministration #DehradunUpdates #CivilDefense #HighAlertSystem #IndiaSecurity #UrbanSafety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version