Nainital
हाईकोर्ट के जस्टिस जी नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का बनाया गया प्रमुख !
नैनीताल: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जी नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में गठित कोलॉजियम ने 24 सितंबर को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जी नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इससे पहले, उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रहीं जस्टिस रितू बाहरी 10 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गई थीं।
इसके अलावा, जस्टिस जीएस संधावालिया को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जस्टिस संधावालिया वर्तमान में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्यरत हैं। विधि मंत्रालय ने इन नियुक्तियों की आधिकारिक जानकारी सोमवार को जारी की।