रुद्रप्रयाग – हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार बुद्धवार को निर्धारित समय प्रातः 9ः20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से राज्यपाल ने अल्प विश्राम के उपरांत कार द्वारा नैनीताल के लिए प्रस्थान किया।
राज्यपाल के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। राज्यपाल को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल 20 जून गुरूवार को 11ः20 बजे राजभवन नैनीताल से कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल 2ः20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से विमान द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।