Udham Singh Nagar
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पंतनगर, एयरपोर्ट पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर।

रुद्रप्रयाग – हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार बुद्धवार को निर्धारित समय प्रातः 9ः20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से राज्यपाल ने अल्प विश्राम के उपरांत कार द्वारा नैनीताल के लिए प्रस्थान किया।

राज्यपाल के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। राज्यपाल को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल 20 जून गुरूवार को 11ः20 बजे राजभवन नैनीताल से कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल 2ः20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से विमान द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Udham Singh Nagar
पंतनगर एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत, अधिकारीयों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद किए भेंट

रूद्रपुर/पंतनगर: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंतनगर एयरपोर्ट पहुँचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी और अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

स्वागत के बाद पूर्व राष्ट्रपति तराई भवन पंतनगर पहुँचे…जहाँ कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद उन्हें भेंट किए। अल्प विश्राम के बाद कोविंद कैची धाम नैनीताल के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, आरडी मठपाल, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, गौरव पाण्डेय और तहसीलदार दिनेश कुटौला भी उपस्थित रहे।
Udham Singh Nagar
खटीमा में आज होगा भव्य छठ महोत्सव, मुख्यमंत्री धामी रहेंगे मुख्य अतिथि

खटीमा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खटीमा के रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पर पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा भव्य छठ महोत्सव का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
लगभग 35 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे इस पारंपरिक पर्व की तैयारियां इस बार भी पूरी रौनक के साथ चल रही हैं। पूर्वांचल समाज की महिलाओं का तीन दिन का व्रत पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के निर्देशन में छठ घाट की साफ-सफाई, रंग-रोगन व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। समिति अध्यक्ष साकेत प्रसाद सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ महापर्व भव्य रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी के अलावा नगर के कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

छठ महापर्व के दौरान व्रती महिलाएं कड़े नियमों का पालन करते हुए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। यह पर्व कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से “नहाय खाय” के साथ शुरू होकर सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने पर संपन्न होता है। सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा…जबकि मंगलवार की भोर में व्रती महिलाएं पुनः घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी। इस अवसर पर महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि और संतान के दीर्घायु जीवन की कामना करेंगी।
सोमवार रात को पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकारों और स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा झांकियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंगलवार प्रातः प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन होगा।
Udham Singh Nagar
दिल्ली से जमानत पर छूटे आरोपी ने उत्तराखंड में मचाया आतंक, तीन गाड़ियों में लगाई आग !

ऊधम सिंह नगर : दिल्ली निवासी रवि यादव, जो हत्या के एक मामले में जमानत पर छूटा हुआ है शनिवार की सुबह सामिया लेक सिटी कॉलोनी में अराजकता फैलाने उतर आया। कथित तौर पर महिला के घर में छेड़छाड़ की कोशिश के बाद उसने कॉलोनी के गेट पर खड़ी दो शिक्षिकाओं की स्कूटी और एक अन्य बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलने पर कॉलोनी के लोग और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्डों ने आग को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उनसे मारपीट की और एक गार्ड की वर्दी भी फाड़ दी। हंगामा बढ़ने पर आरोपी अपनी कार से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रवि यादव का पूर्व इतिहास भी गंभीर है। वह पहले रुद्रपुर कोतवाली में तमंचे के साथ पकड़ा गया था और पहले भी महिला को परेशान करने का मामला दर्ज है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
यह घटना इलाके में भय का माहौल पैदा कर रही है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































