Accident
नैनीताल के गेठिया में भीषण सड़क हादसा, कैंटर से टकराई कार; 1 की मौत, 3 घायल…
नैनीताल: नैनीताल जिले के गेठिया क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार हल्द्वानी अस्पताल में चल रहा है।
हादसा ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर हुआ जब चार युवक हल्द्वानी से गेठिया की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर खड़े कैंटर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस को सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हल्द्वानी भेजा गया। एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
#NainitalAccident #GethiaRoadCrash #HaldwaniHospital #FatalCollision #JyolikotBhowaliRoad