नैनीताल: नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में हनुमानगढ़ के समीप चील चक्कर बैंड में दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से बी.डी. पांडे अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवती और महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब नैनीताल से वापस लौट रहे पर्यटकों की इनोवा कार और हल्द्वानी से सवारी लेकर नैनीताल जा रही टैक्सी कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में टैक्सी कार में सवार एक युवती और महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।