Crime
पत्नी की हत्या के बाद फरार हुआ पति, पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार !
हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक दिहाड़ी मजदूर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी पति को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे पत्नी पर शक को वजह बताया जा रहा है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है
आपको बता दे हरिद्वार के गौरव विहार जमालपुर कलां इलाके में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर सुरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के अंदर बंद कर फरार होने का प्रयास किया। दोपहर में जब उनके बेटे और बेटी स्कूल से लौटे, तब घर के अंदर मां का शव देखकर इस खौफनाक घटना का खुलासा हुआ।पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेंद्र अपनी पत्नी पर शक करता था, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ, जो इस दर्दनाक वारदात में बदल गया। पुलिस ने आरोपी को तकनीकी और मैन्युअल जांच के जरिए पटना से गिरफ्तार किया। हत्या के इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
#Haridwarmurder, #Domesticviolence, #Wifekilled, #Suspectedhusband, #Patnaarrest