Uttar Pradesh

पति दूध में मिलाता है पानी, पत्नी को नही आया रास किया विरोध….नही माना तो फिर उठाया ये कदम।

Published

on

आगरा – आगरा में दूध का कारोबार करने वाले पति ने दूध में पानी मिलाना शुरू किया तो पत्नी को यह रास नहीं आया। उसने इसका विरोध किया। इस पर विवाद बढ़ गया और पत्नी छह महीने से मायके में है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में मामला पहुंचने पर काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। मगर बात नहीं बन सकी।

काउंसलर डाॅ. अमित गौड़ ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की युवती की शादी 2 साल पहले राजस्थान के राजाखेड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी। पति व ससुराल वाले दूध का काम करते हैं। सुबह-शाम गांव के पशुपालकों से दूध खरीदकर लाते हैं। इसके बाद बाजार में बचने जाते हैं।

पत्नी के मुताबिक उसने एक दिन पति को दूध में पानी मिलाते देख लिया। विरोध किया लेकिन पति ने बात नहीं सुनी। दूसरे दिन फिर विरोध किया तो विवाद हो गया। उसे हराम की कमाई बिलकुल पसंद नहीं है। पति दूध में पानी मिलाकर बेचना बंद कर दे तो उसके साथ ससुराल जाने को तैयार है।

उधर, पति ने कहा कि इस महंगाई के दौर में घर चलाने के लिए थोड़ा बहुत पानी दूध में मिलाना पड़ता है। वह जो कर रहा है, पत्नी और अपने होने वाले बच्चों के लिए ही कर रहा है। काउसंलर के काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। मामले में अगली तारीख दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version