Job
IBPS Clerk 2025: 10,277 पदों पर भर्ती, मौका सिर्फ 21 अगस्त तक!
IBPS Clerk 2025 – इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 10,277 पदों पर भर्ती के लिए बहुप्रतीक्षित आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 के बीच www.ibps.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता क्या है?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्र की बात करें तो आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार की नीतियों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी: एससी/एसटी को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी
IBPS क्लर्क भर्ती में उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स परीक्षा और फिर मेन्स परीक्षा देनी होगी।
प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:
कुल प्रश्न: 100 (100 अंक)
समय: 60 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज: 30 प्रश्न (30 अंक)
न्यूमेरिकल एबिलिटी: 35 प्रश्न (35 अंक)
रीजनिंग एबिलिटी: 35 प्रश्न (35 अंक)
नेगेटिव मार्किंग के तहत हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
मेन्स परीक्षा पैटर्न:
कुल प्रश्न: 190 (200 अंक)
समय: 160 मिनट
जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस: 50 प्रश्न (50 अंक)
जनरल इंग्लिश: 40 प्रश्न (40 अंक)
रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड: 50 प्रश्न (60 अंक)
क्वांटिटेटिव एबिलिटी: 50 प्रश्न (50 अंक)
यहां भी नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और फाइनल मेरिट लिस्ट मेन्स परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनेगी।
सैलरी स्ट्रक्चर
आईबीपीएस क्लर्क पद पर शुरुआती बेसिक सैलरी लगभग 24,050 प्रति माह होगी। अनुभव, प्रमोशन और अन्य भत्तों के साथ यह बढ़कर अधिकतम 64,480 प्रति माह तक जा सकती है।
ऐसे करें आवेदन
www.ibps.in पर जाएं।
1 – IBPS Clerk Recruitment 2025 या CRP Clerks-XV के लिंक पर क्लिक करें।
2 – New Registration करें और रजिस्ट्रेशन नंबर-पासवर्ड प्राप्त करें।
3 – लॉग इन कर जरूरी विवरण भरें।
4 – फोटो, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इम्प्रेशन और हैंडरिटन डिक्लेरेशन अपलोड करें।
5 – आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
6 – सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से जांचें।