Dehradun

अमर्यादित वस्त्र पहनकर जाएंगे तो रोक देंगे! Uttarakhand के इस मंदिर में लागू हुआ नया नियम

Published

on

मसूरी: मसूरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर, 7,267 फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ भद्रराज मंदिर में श्रद्धालुओं को अब मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश मिलेगा। मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि छोटे कपड़े, स्कर्ट, ऑफ पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जींस जैसे अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि यह निर्णय भक्तों की भावनाओं और मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कोई श्रद्धालु अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर आता है, तो समिति की ओर से उन्हें धोती उपलब्ध कराई जाएगी…ताकि वे पूजा-अर्चना सम्मानपूर्वक कर सकें।

हर साल बड़ी संख्या में भक्त भगवान भद्रराज के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित है। इसी महीने 16 और 17 अगस्त को भद्रराज मंदिर में विशेष मेले का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होते हैं।

मंदिर समिति बिन्हार जौनपुर मसूरी, पछवादून ने सभी भक्तों से अपील की है कि मंदिर की परंपरा और पवित्रता बनाए रखने के लिए मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं, ताकि आस्था के इस स्थान की गरिमा हमेशा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version