Dehradun

IG राजीव स्वरूप का साफ संदेश…अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी

Published

on

मसूरी: उत्तराखंड गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजीव स्वरूप ने गुरूवार की देर शाम को मसूरीकोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम, चारधाम यात्रा के प्रभाव और ‘ऑपरेशन लगाम’ अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राजीव स्वरूप ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण  ट्रैफिक की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। गांधी चौक से कैंपटी फॉल रोड तक कई मार्ग संकरे हैं, जिससे वाहन जाम में फंस जाते हैं और आवागमन बाधित होता है। विशेष रूप से सप्ताहांत और छुट्टियों में यह स्थिति और विकराल हो जाती है। जिससे निपटने को लेकर मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जा रही है वही उनके आफिस के अधिकारियों को भी विकएंड में मसूरी में तेनात किया जायेगा। उन्होने बताया कि मसूरी में पुलिस फोर्स की कमी है जिसको जल्द बढाया जायेगा।
उन्होने बताया कि मसूरी में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिये जल्द किमाडी मार्ग को ठीक किया जा रहा है और सुरक्षा की दृश्टि से भी मार्ग को तैयार किया जा रहा है।चारधाम यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मसूरी और आसपास के क्षेत्रों से होकर जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक दबाव और अधिक बढ़ गया है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा हरंसभव प्रयास किया जाता है कि ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो जिसको लेकर समय समय पर प्लान तैयार किये जाते रहते है।

उन्होने बताया ट्रैफिक समस्या और सड़क पर बढ़ती अनुशासनहीनता को देखते हुए पुलिस ने ऑपरेशन लगाम शुरू किया है। इस अभियान के तहत सड़कों पर अव्यवस्था फैलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, बेमतलब रुकने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग ने ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए गुगल मेंपिग जैसे तकनीकी टूल्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इससे रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी मिलती है और आवश्यकतानुसार डायवर्जन प्लान लागू किए जा सकते हैं।

राजीव स्वरूपने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और पर्यटकों का यहां स्वागत है, लेकिन किसी भी तरह की हिंसा, अव्यवस्था या कानून तोड़ने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का उद्देश्य है कि हर यात्री और पर्यटक को सुरक्षित और अनुशासित वातावरण मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version