big news
रुद्रपुर में पत्नी की हत्या कर ड्यूटी पर गया पति, फोन पर कहा कूड़े में फेंक दो लाश को
रुद्रपुर : भूरा रानी कॉलोनी में दिन दहाड़े एक महिला की हत्या से सनसनी मच गई। महिला के मुंहबोले भाई ने जब शव देखा तो उसने पुलिस और महिला के पति अनिल को फोन किया। अनिल ने फोन पर जवाब दिया कि- मर गई तो मैं क्या करूं लाश को कूड़े में फेंक दो। इस जवाब को जिसने भी सुना वो हैरान हो गया।
रुद्रपुर में पत्नी की हत्या कर ड्यूटी पर गया पति
रुद्रपुर की भूरा रानी कॉलोनी में उस वक़्त सनसनी मच गई जब दिन दहाड़े एक महिला का शव उसके घर के फर्श से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या कर पति शव को फर्श पर छोड़कर कंपनी में ड्यूटी के लिए चला गया। जब घर पर मृतका का मुंहबोला भाई अंकित दिवाकर पहुंचा तो शव को देखकर उसके होश उड़ गए। अंकित ने पहले पुलिस और फिर अनिल को फोन किया। हत्या के आरोपी अनिल ने उल्टा जवाब दिया कि- वो मर गई है तो मैं क्या करूँ, जाकर उसकी लाश कबाड़ में फेंक दो।
आरोपी पति का दूसरी महिला से चल रहा था अफेयर
अंकित ने पुलिस को बताया कि छः महीने से दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। आरोपी अनिल का बाहर किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा था। जिसे लेकर पति- पत्नी में आये दिन झगड़ा हो रहा था। मधु बहुत ही संस्कारवान लड़की थी जबकि अनिल लम्बे समय से बेरोजगार था।
उसने दो महीने पहले से ही काम पर जाना शुरू किया था। उससे पहले मधु ही नौकरी करके घर का खर्चा चला रही थी। हत्यारोपी अनिल की मां भी भूरारानी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। कंपनी से घर के बाद अनिल ने अपनी मां उर्मिला को फोन करके बताया कि मधु मर गई है। मां के घर पहुंचने तक पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कमरे में टूटी चूड़ियाँ- बता रही बचने के लिए मधु ने किया संघर्ष
कमरे में मधु कि चूड़ियाँ टूट कर बिखरी हुई मिली जिस से इस और अंदेसा जाता है कि दोनों के बीच कहा-सुनी और हाथापाई हुई होगी। जिसके बाद आरोपी अनिल ने उसकी हत्या कर दी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पति की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है। जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।