Dehradun

देहरादून में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, 36 सिलेंडर जब्त, डीएम के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

Published

on

अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़

देहरादून: देहरादून के आमवाला क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की।

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम ने आमवाला अपरला स्थित एमबी होम, गंगा टावर के पास छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से कुल 36 गैस सिलेंडर (19 घरेलू, 15 व्यावसायिक) जब्त किए। इसके अलावा 2 गैस रिफिलिंग किट, 2 कपड़े (संभवत: सिलेंडर ढकने हेतु इस्तेमाल किए जा रहे) और 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया गया। पूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह गतिविधि आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन है। मौके पर पकड़े गए समस्त सामान को सील कर दिया गया है। जिला पूर्ति कार्यालय ने इस अवैध गतिविधि को लेकर थाना रायपुर में तहरीर दे दी है, और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारी:

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अजयपाल सिंह

पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी

पूर्ति निरीक्षक रजत नेगी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा किआवश्यक वस्तुओं की काला बाजारी या अवैध भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी।

प्रशासन की चेतावनी

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत संबंधित विभाग या पुलिस को सूचित करें। प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version