Dehradun
मसूरी जाने वालों के लिए जरूरी खबर: ट्रैफिक रूट बदले, पार्किंग की लिमिट तय
देहरादून: पर्यटन सीजन के चलते देहरादून और मसूरी में इस वीकेंड पर भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए देहरादून पुलिस-प्रशासन ने खास तैयारी की है और नया रूट और पार्किंग प्लान लागू किया है।
15 हजार वाहनों के मसूरी पहुंचने की उम्मीद
हर वीकेंड पर मसूरी में औसतन 15,000 वाहन पहुंचते हैं जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 8,000 के आसपास होती है। वर्तमान में मसूरी में 414 होटल और होम स्टे हैं जिनकी कुल पार्किंग क्षमता सिर्फ 4,590 वाहनों की है। ऐसे में वाहन अधिक होने की स्थिति में जाम की स्थिति बन सकती है।
ड्रोन से निगरानी और स्मार्ट सिटी डिस्प्ले से जानकारी
भीड़ और ट्रैफिक की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही देहरादून शहर में लगे बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड पर पर्यटकों को डायवर्जन, ट्रैफिक और मौसम से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जाएगी।
QR कोड और पंपलेट से मिलेगी रूट जानकारी
पार्किंग और ट्रैफिक रूट को लेकर QR कोड भी लगाए गए हैं जिससे पर्यटक अपने मोबाइल से स्कैन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फ्लैक्स, बैनर और पंपलेट के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है।
तीन रूट प्लान तैयार
प्लान A:
देहरादून से आने वाला यातायात किंगक्रेग से लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस की ओर जाएगा।
प्लान B:
पर्यटकों को किंगक्रेग पार्किंग में वाहन पार्क कर शटल सेवा के जरिए मसूरी भेजा जाएगा (212 वाहनों की जगह उपलब्ध)।
प्लान C:
गज्जी बैंड से 220 वाहनों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है, और वहां से भी शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।
डायवर्जन प्लान (मुख्य बिंदु):
भारी ट्रैफिक होने पर देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहन गज्जी बैंड से हाथी पांव होते हुए भेजे जाएंगे।
मसूरी से देहरादून लौटते वाहन बाटाघाट, जेपी बैंड, झड़ीपानी होते हुए लौटेंगे।
लाइब्रेरी चौक से कैंपटी फॉल जाने वाले वाहन स्प्रिंग रोड से डायवर्ट होंगे।
पिक्चर पैलेस की ओर जाने वाले वाहन कैमल बैक रोड होकर कुलड़ी बाजार भेजे जाएंगे।
अन्य मार्गों को जरूरत के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस की सख्ती और निगरानी
सीओ मसूरी और सीओ यातायात रियल टाइम मॉनिटरिंग करेंगे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और नियम तोड़ने वालों पर “ऑपरेशन लगाम” के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटकों के लिए सलाह (एडवाइजरी):
वाहन सिर्फ निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें।
पर्वतीय मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाएं।
बारिश, भूस्खलन जैसी चेतावनियों को गंभीरता से लें।
खतरनाक जगहों पर सेल्फी न लें।
रात में पहाड़ी मार्गों पर वाहन न चलाएं।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
अफवाहों से बचें और कोई गलत जानकारी न फैलाएं।
#MussoorieWeekendTrafficPlan #DehradunTouristAdvisory #MussoorieVehicleParkingUpdate