Crime
सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में युवाओं ने पार की हदें, 02 युवतियों सहित 05 गिरफ्तार !
हरिद्वार: आजकल सोशल मीडिया पर फॉलोवर और लाइक्स की होड़ में युवा जानलेवा स्टंट करने के साथ-साथ अश्लील कंटेंट भी तैयार कर समाज में गलत संदेश फैलाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में, एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में प्रचलित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के तहत कलियर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवतियों सहित कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ाया।
कलियर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां गंगनहर में एक दूसरे को धक्का देकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे और साथ ही अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बना रहे थे। इस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 2 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 506/24 धारा 292, 296 BNS दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि इन युवकों और युवतियों का उद्देश्य अधिक लाइक, व्यूज और फॉलोवर्स प्राप्त करना था, जिसके लिए वे सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट कर रहे थे। इस कड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने इन युवाओं को सही दिशा में चलने की सलाह दी और सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की चेतावनी दी।
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में गलत संदेश फैलाने वाले ऐसे कृत्य रोके जा सकें।
#SocialMediaFollowers, #HaridwarArrests, #ObsceneContentSocialMedia, #DangerousStuntsArrest, #SocialMediaMonitoringHaridwar