Crime
जसपुर में पैसों के लालच में युवक ने की दोस्त की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा….
रुद्रपुर: उत्तराखंड के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पैसों के लालच में एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजेश उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो मृतक बाबू राम सिंह का करीबी दोस्त था।
पुलिस के मुताबिक, 22 अप्रैल की सुबह बिजली घर के पास एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। जांच में मृतक की पहचान बाबू राम सिंह (38 वर्ष), निवासी जसपुर के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जसपुर कोतवाली पुलिस ने पांच टीमें गठित कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया कि बाबू राम की हत्या उसके दोस्त राजेश ने की थी। दरअसल, 21 अप्रैल की रात दोनों दोस्त राजेश के घर पर थे। बाबू राम के पर्स में भारी मात्रा में नकदी देखकर राजेश की नीयत खराब हो गई। पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि राजेश ने रसोई में रखे चाकू से बाबू राम का गला रेत दिया।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर से बाहर घसीटकर एक खाली प्लॉट में फेंक दिया और साक्ष्य छुपाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सने कपड़े, मृतक के जूते, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया है।
23 अप्रैल को पुलिस ने भगवंतपुर तिराहे से आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी क्राइम ने बताया: “यह हत्या पूरी तरह से लालच की वजह से की गई है। आरोपी ने सिर्फ कुछ हजार रुपये के लिए अपने दोस्त की जान ले ली। हमने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सभी साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं।”
इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब दोस्ती भी लालच और विश्वासघात का शिकार हो रही है?