पौड़ी : उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत वोटिंग जारी है, लेकिन चुनावी प्रक्रिया के बीच विवाद भी सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही विवाद पौड़ी नगर पालिका चुनाव के वार्ड नंबर 5 से सामने आया, जहां नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 9 और 10 साल के बच्चे वोट डालने पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
दरअसल, वार्ड नंबर 5 में 9 और 10 साल के बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज पाए गए। 10 साल के कादिर को 29 साल का और 9 साल की आफिया को बालिग दिखाया गया। इस घटना ने मौके पर हंगामे की स्थिति उत्पन्न कर दी और चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बार मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, कुछ स्थानीय लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब होने के कारण भी नाराजगी देखी जा रही है।
इस मामले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी आशीष चौहान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्णय लिया।