Roorkee
शिवलिंग पर खून चढ़ाने की घटना: समुदाय विशेष के युवक की हरकत से जौरासी गांव में तनाव, पुलिस ने की कार्रवाई !
रुड़की: जौरासी गांव स्थित मंदिर के अंदर शिवलिंग पर खून लगा मिलने और अंदर एक समुदाय के युवक के होने की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने अपना हाथ काटकर शिवलिंग पर खून चढ़ाया है।
सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस बल भी पहुंचा और घटना की जानकारी ली। साथ ही मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त युवक ने हाथ काटकर शिवलिंग पर खून चढ़ाया है। ग्रामीणों ने युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस उक्त युवक को कोतवाली ले आई और पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने गांव में सुरक्षा के लिहाज से पीएसी और पुलिस तैनात कर दी है।
#BloodonShivling, #MuslimYouthIncident, #JaurasiVillageControversy, #HinduTempleDisturbance, #PoliceDetentionInvestigation