Roorkee
शिवलिंग पर खून चढ़ाने की घटना: समुदाय विशेष के युवक की हरकत से जौरासी गांव में तनाव, पुलिस ने की कार्रवाई !

रुड़की: जौरासी गांव स्थित मंदिर के अंदर शिवलिंग पर खून लगा मिलने और अंदर एक समुदाय के युवक के होने की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने अपना हाथ काटकर शिवलिंग पर खून चढ़ाया है।
#BloodonShivling, #MuslimYouthIncident, #JaurasiVillageControversy, #HinduTempleDisturbance, #PoliceDetentionInvestigation
big news
बैंक में रखा था सोना, लॉकर खोला तो उड़ गए होश !, सोने के कंगन पीतल के निकलने से हड़कंप

Roorkee News : हरिद्वार के रूड़की से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने तीन साल पहले बैंक के लॉकर में सोने के कंगन रखे थे। महिला ने जब बैंक का लॉकर खोला तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि महिला के सोने के कंगन पीतल के निकले।
बैंक में रखा था सोना, लॉकर खोला तो उड़ गए होश !
हमारे देश में लोगों की ये धारणा है कि अपने धन और जेवरात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक ही सबसे सुरक्षित स्थान है, लेकिन अगर बैंक में ही गड़बड़ी हो लोग क्या करें ?, Roorkee के मंगलौर स्थित जिला सहकारी बैंक से सामने आया है। जानकारी के अनुसार ढंढेरा निवासी अधिवक्ता गीता रानी ने वर्ष 2021 में मंगलौर जिला सहकारी बैंक में खाता खुलवाया था।

जिसके साथ उन्होंने एक लॉकर भी लिया था, जिसमें उन्होंने अपनी कीमती ज्वैलरी रखी हुई थी। करीब तीन साल बाद जब वह अपना लॉकर खोलने बैंक पहुंचीं, तो उसमें रखे दो सोने के कंगन पीतल के निकले।
खबर के बाद बैंक और पुलिस महकमे में हड़कंप
महिला ने इस घटना की जानकारी पुलिस और बैंक को दी। जिसके बाद बैंक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि इस पूरे मामले में बैंक के कर्मचारियों की साजिश हो सकती है। वो पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रही हैं।

जांच के बाद ही हो पाएगा खुलासा
बैंक के उप महाप्रबंधक चरण सिंह का कहना है कि ये एक गंभीर मामला है। लेकिन बैंक की इसमें कोई लापरवाही नहीं है, क्योंकि लॉकर की दो चाबियां होती हैं, एक बैंक के पास और दूसरी उपभोक्ता के पास रहती है। अब सोने के कंगन पीतल में कैसे तब्दील हुए, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
Uttarakhand
Roorkee से अफगान नागरिक गिरफ्तार, चार साल पहले खत्म हो चुका था वीजा
Table of Contents
रुड़की: हरिद्वार जिले के रूड़की में बिना पासपोर्ट और बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में रह रहे एक Afghan Citizen को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अफगान नागरिक (Afghan Citizen) को RPF ने बांद्रा ट्रेन एक्सप्रेस में चैन पुलिंग के बाद हिरासत में लिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अफगान नागरिक का 4 साल पहले ही वीजा समाप्त हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
रुड़की से पुलिस ने गिरफ्तार किया एक Afghan Citizen को
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार 13 दिसंबर को बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग हुई थी। इसके बाद रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चेकिंग के दौरान RPF टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। शक के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
कंधार (Afghanistan ) का निवासी है आरोपी
पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वो कांधार अफगानिस्तान का नागरिक है। जिसने अपना नाम नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3 थाना नहिया-3 जनपद कंधार, Afghanistan (विदेशी नागरिक) बताया। इसी के साथ जांच के दौरान ये तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहा था।
अवैध पासपोर्ट और वीजा के रह रहा था भारत में
बताया गया है कि आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पहले ही समाप्त हो चुका था। जिसके बाद भी वो अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
पूछताछ के दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के देवबंद में साल 2018 से पढ़ाई कर रहा है। और साल 2021 में उसका वीजा समाप्त हो चुका है। आरपीएफ ने आरोपी नजीबुल्लाह को रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। इसी के साथ रुड़की रेलवे पुलिस बल चौकी के उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद ने मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर ली है। एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम ने भी आरोपी से पूछताछ की है। इस पूरे मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि आरोपी कई बार कलियर भी गया है।
Accident
रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शनिवार 29 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और जमकर हंगामा भी किया।
रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक रुड़की के पास पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोग खनन के एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। घटना आज शुक्रवार 29 नवंबर की है जिसमें बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में एक ही गांव के दो लोगों की मौत
इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार चंद्र प्रधान (60 वर्ष) और मटरू (40 वर्ष) निवासी इब्राहिमपुर मसाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया।
![]()
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने नहीं उठाने दिया शव
हादसे की सूचना मिलते ही रुड़की सीओ नरेंद्र पंत समेत कलियर थाना, गंगनहर कोतवाली रूड़की और बहादराबाद थाना समेत अन्य थानों की पुलिस को मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया और मौके पर ही धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ग्रामीणों को समझा पाई और वो जाम खोलने को राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Breakingnews23 hours agoरामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, एक घायल
Breakingnews22 hours agoआरती गौड़ ने की अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच की मांग, सीएम धामी को लिखा पत्र
Cricket24 hours ago28 दिसम्बर को खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका महिला T20 का चौथा मुक़ाबला : जाने संभावित प्लेइंग XI और पिच डिटेल्स॥
big news22 hours agoबैंक में रखा था सोना, लॉकर खोला तो उड़ गए होश !, सोने के कंगन पीतल के निकलने से हड़कंप
Crime3 hours agoDEHRADUN : घर से भगाकर किशोरी को सहारनपुर ले गया आरोपी, दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज
big news2 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड : कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, निष्पक्ष जांच की मांग उठाई




































