Sports

IND-PAK मुकाबला अचानक रद्द! शिखर धवन, रैना और हरभजन ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

Published

on

IND-PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) का मुकाबला रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद लिया। इस मैच को लेकर पहले से ही भारतीय प्रशंसकों में नाराजगी थी, और सोशल मीडिया पर भी काफी विरोध देखा गया।

डब्ल्यूसीएल ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल मैच के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन हालात को देखते हुए इसे रद्द करना पड़ा। डब्ल्यूसीएल ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है।

भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस मैच से नाम वापस ले लिया था। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा, “जो कदम मैंने 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। जय हिंद।”

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, जिसके चलते कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के पक्ष में नहीं थे। युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम का यह इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होने वाला था। टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाटी रायुडू जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।

युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होता, जिसमें रॉबिन उथप्पा और अंबाटी रायुडू जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। हालांकि अब टीम को बिना खेले ही आगे बढ़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version