Breakingnews

भारत की महिला अंडर-19 टीम ने जीता दूसरा लगातार टी20 वर्ल्ड कप, रचा नया इतिहास…

Published

on

कुआलालंपुर (मलेशिया): भारत ने रविवार, 2 फरवरी को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह मुकाबला मलेशिया के बयूमास ओवल में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 पर समेटा
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को केवल 82 रनों पर समेट दिया। भारतीय गेंदबाजों ने निरंतर दबाव बनाए रखते हुए अफ्रीकी टीम को विकेट दर विकेट गंवाने पर मजबूर किया।

गोंगाडी त्रिशा और सानिका चालके की नाबाद पारियों से मिली जीत
भारत को जीत के लिए 83 रन बनाने थे, जिसे टीम ने सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। गोंगाडी त्रिशा ने नाबाद 44 रन बनाकर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, जबकि सानिका चालके ने नाबाद 26 रन बनाकर भारत को एक आसान जीत दिलाई।

दूसरी बार चैंपियन बनी भारतीय टीम
निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह खिताब अपने नाम किया, और यह लगातार दूसरी बार था जब भारतीय टीम ने यह वर्ल्ड कप जीता। इससे पहले, 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

#IndiaChampion #ICCWT2025 #WomenCricket #IndiaVsSouthAfrica #TrishaGongadi #SanikaChalke #BackToBackTitles #CricketExcellence #WomensT20WorldCup

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version