Cricket
IndvsAus : पर्थ टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास , 20 साल बाद पहली बार हुआ ऐसा….
पर्थ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया। इन दोनों ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई, जो 2004 के बाद पहली बार हुआ है। राहुल और यशस्वी ने न केवल एक महत्वपूर्ण साझेदारी की, बल्कि दोनों ने अर्धशतक भी लगाए और टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों के करीब पहुंचा दिया।
2004 के बाद पहली शतकीय साझेदारी
2004 के बाद यह पहला अवसर था जब भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई। राहुल और यशस्वी की जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के लिए इस ऐतिहासिक पारी को संभव बनाया। राहुल 62 रन और यशस्वी 89 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है । दोनों की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को 171 रन पर पहुंचा दिया।
यशस्वी और राहुल का एक और रिकॉर्ड
राहुल और यशस्वी के नाम एक और रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में बतौर ओपनर्स सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड बनाया। अब तक, ये दोनों ओपनर्स 51 ओवरों तक क्रीज पर बने रहे। इस रिकॉर्ड ने उनके सामूहिक प्रयास को और भी खास बना दिया।
भारत ने हासिल की 200 रनों की बढ़त
पर्थ टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल की। यशस्वी और राहुल के दम पर भारत ने शानदार शुरुआत की और मुकाबले को अपनी ओर मोड़ लिया।
#IndiaVsAustralia #KL Rahul #YashasviJaiswal #PerthTest #TestCricket #HistoricPartnership #TeamIndia #CricketRecords #AustraliaTour2024 #IndianOpeners #CricketHistory #IndvsAus #CricketNews #TestMatch