Dehradun
2027 चुनाव की तैयारी में जुटी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, सभी 402 सीटों पर उतरेगी मैदान में: एमएलसी अक्षय प्रताप !
देहरादून: 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा है कि इस बार पार्टी प्रदेश की सभी 402 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है।
अक्षय प्रताप ने बताया कि 2022 के पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सिर्फ 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था और बिना किसी गठबंधन के 2 सीटों पर जीत भी दर्ज की थी, जबकि बाकी सभी दल गठबंधन के सहारे चुनावी रण में उतरे थे।
एमएलसी ने स्पष्ट किया कि 2027 में पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं, यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया लेंगे। फिलहाल पार्टी अपने संगठन को मजबूत कर मैदान में उतरने की दिशा में काम कर रही है।
#UPElections2027 #JansattaDalStrategy #AkshayPratapSingh #RajaBhaiyaLeadership #402SeatsCampaign