Accident
जसपुर: नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत…
जसपुर: जसपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। भूतपुरी रोड पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा के निकट मोहम्मदपुर राजौरी व अल्लेहपुर गांवों के बीच तेज रफ्तार और नशे में धुत कार चालक ने सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन को सड़क किनारे गड्ढे में ठोक दिया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रेहड़ थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया।
घायल कार चालक की पहचान मनोज कुमार (45 वर्ष), पुत्र मुकंदी लाल, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर राजौरी के रूप में हुई है। जसपुर चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात डॉ. गलनवाज बेग ने बताया कि मनोज कुमार को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था और वह अत्यधिक शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था। प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं, मृत बाइक सवार की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। मीडिया के कैमरे के सामने पुलिस अधिकारी किसी भी प्रकार की टिप्पणी से बचते नजर आए।
#Drunkdrivingaccident #Jaspurroadcrash #Motorcyclistkilled #UttarakhandUPborderaccident #Fatalcollision