Udham Singh Nagar
जसपुर वासियों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी रोडवेज बस स्टैंड की सौगात
जसपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है। जसपुर को जल्द ही रोडवेज बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है। बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है।
जसपुर को जल्द मिलेगी रोडवेज बस स्टैंड की सौगात
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला के अथक प्रयास से जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने का प्रस्ताव पास हो गया है। ये खुशखबरी देते हुए रोहेला ने बताया कि इस प्रस्ताव के अनुसार रोडवेज बसस्टैंड का निर्माण शहर के नजदीकी स्थान गांगूवाला में किया जाएगा।
गांगूवाला में बनाया जाएगा बस स्टैंड
विनय रोहेला ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
लंबे समय से हो रही थी बस स्टैंड बनाए जाने की मांग
जसपुर में जनता की रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग बहुत लंबे समय से चली आ रही थी। जसपुर में रोडवेज बसस्टैंड न होने से क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दिवाली और अन्य मौकों पर उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।