टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड सरकार की “देव भूमि ड्रग्स फ्री वर्ष-2025” पहल को साकार करते हुए, टिहरी गढ़वाल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में, थाना देवप्रयाग पुलिस और एसओजी टिहरी गढ़वाल की टीम ने संयुक्त रूप से 16 दिसंबर 2024 की देर रात एक अभियुक्त को 415 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: अभियुक्त की पहचान वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री श्याम लाल कश्यप (उम्र लगभग 54 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ग्राम खडन्जा अहमदपुर, पोस्ट-चंदेना कोली, थाना कोतवाली देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है।
अवैध चरस की बरामदगी: यह कार्रवाई देवप्रयाग थाना क्षेत्र के शिवमूर्ति के निकट गुरुद्वारे के पास NH-07 पर चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस ने अभियुक्त से 415 ग्राम अवैध चरस बरामद की। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद, वैधानिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
एसएसपी आयुष अग्रवाल का बयान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की यह निरंतर कोशिश है कि उत्तराखंड को मादक पदार्थों से मुक्त किया जाए और “देव भूमि ड्रग्स फ्री वर्ष-2025” के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूत करेगी।
#DehradunPolice #AyushAgarwal #DevBhoomiDrugsFree2025 #DrugFreeUttarakhand #IllegalDrugs #ChronicDrugTrafficking #DevprayagPolice #SSP #UttarakhandPolice #DrugSeizure #DrugControl #AntiDrugCampaign #UttarakhandNews