Uttarakhand

आरसीएल के खनन पॉइंट पर संयुक्त टीम का छापा,कई वाहन सीज।

Published

on

उत्तराखंड , सितारगंज : सितारगंज में अबैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के नजदीक कैलाश नदी में चल रहे आरसीएल कम्पनी के कार्य पर छापेमारी कर चार डम्फर और एक पोकलेंड को जब्द कर सीज की कार्यवाही की है उसके बाद कैलाश नदी में आरसीएल कंपनी द्वारा किए गए खनन कार्य की नापतोल की।

जानकारी की मुताबिक , यह कार्रवाई खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की है कुछ दिन पूर्व नदी के पास कैलाश पूरी गाँव के ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन कर खनन कार्य रोकने और खेतों को सुरक्षित करने की मांग की थी जिसके बाद चंद दिनों के लिए कार्य बंद हो गया था .

यही नहीं आरसीएल कंपनी की गाड़ियों पर ओवरलोड मिट्टी से नगर के चौराहों पर गिरती मिट्टी और धूल से परेशान व्यापारियों ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए एमपी चौक पर आरसीएल कंपनी की ओवरलोड गाड़ियों को भी रोका था फिलहाल नपत करने पहुचे अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों का हवाला देते हुए कैमरे के सामने ब्यान देने से मना कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version