Uttarakhand
आरसीएल के खनन पॉइंट पर संयुक्त टीम का छापा,कई वाहन सीज।

उत्तराखंड , सितारगंज : सितारगंज में अबैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के नजदीक कैलाश नदी में चल रहे आरसीएल कम्पनी के कार्य पर छापेमारी कर चार डम्फर और एक पोकलेंड को जब्द कर सीज की कार्यवाही की है उसके बाद कैलाश नदी में आरसीएल कंपनी द्वारा किए गए खनन कार्य की नापतोल की।

जानकारी की मुताबिक , यह कार्रवाई खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की है कुछ दिन पूर्व नदी के पास कैलाश पूरी गाँव के ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन कर खनन कार्य रोकने और खेतों को सुरक्षित करने की मांग की थी जिसके बाद चंद दिनों के लिए कार्य बंद हो गया था .

यही नहीं आरसीएल कंपनी की गाड़ियों पर ओवरलोड मिट्टी से नगर के चौराहों पर गिरती मिट्टी और धूल से परेशान व्यापारियों ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए एमपी चौक पर आरसीएल कंपनी की ओवरलोड गाड़ियों को भी रोका था फिलहाल नपत करने पहुचे अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों का हवाला देते हुए कैमरे के सामने ब्यान देने से मना कर दिया।
big news
देहरादून में AI से नियंत्रित होगी ट्रैफिक व्यवस्था, अब AI तय करेगा कब रुकेगी और चलेगी गाड़ी

Dehradun News : देहरादून में बढ़ते जाम के झाम से निपटने के लिए नई व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई जा रही है। जल्द ही देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था एआई (AI) से नियंत्रित होगी। इसके लिए शहर में AI आधारित ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
Table of Contents
देहरादून में अब AI से नियंत्रित होगी ट्रैफिक व्यवस्था
राजधानी देहरादून में बढ़ते यातायात के दबाव और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब यातायात व्यवस्था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के हवाले की जा रही है। स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एआई आधारित ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
जल्द लगेंगे AI आधारित ट्रैफिक सिग्नल
AI Traffic System लागू होने के बाद नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं है। AI ट्रैफिक सिग्नल लगने से यातायात नियमों का उल्लंघन करते ही वाहन चालकों का आनलाइन चालान शुद ही कटकर वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाएगा। जल्द ही राजधानी में ट्रायल के तौर पर सिस्टम शुरू किया जाएगा।

यातायात प्रबंधन के लिए इस समय पुलिस की ओर से रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) और स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (SVD) कैमरे लगाए गए हैं, जोकि रेड लाइट जंप और ओवर स्पीड वायलेशन के आनलाइन चालान करते है। यातायात पुलिस की ओर से जल्द राजधानी देहरादून के तिराहों-चौराहों पर AI Traffic System लगाकर ट्रायल शुरू किया जाएगा ।
सीधे मोबाइल नंबर पर मिलेगा चालान
रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, गलत लेन में वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, लेफ्ट टर्न फ्री न होने वालों का AI Traffic System के तहत एआई तत्काल चालान जनरेट करेगा। इसे सीधे वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर भेज देगा। इसके अलावा हाई सिक्योरिटी नंबरं प्लेट न लगाने और जेब्रा क्रासिंग के आगे वाहन खड़ा करने वालों के भी तत्काल चालान होंगे।

यातायात तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों की मानें तो इससे चालानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। मौजूदा समय में यातायात पुलिस कैमरों से प्रतिमाह 10 हजार चालान करती है। एआई शुरू होने के बाद इतने चालान एक ही दिन में कट जाएंगे।

इस विषय पर बात करते हुए देहरादून के यातायात पुलिस उपाधीक्षक जगदीश चंद्र ने कहा इसको लेकर हमारे विभाग के द्वारा अभी टेंडर निकाले जाएंगे और यातायात तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
FAQs: AI Traffic System in Dehradun
Q1. देहरादून में AI ट्रैफिक सिस्टम क्या है?
AI ट्रैफिक सिस्टम एक स्मार्ट तकनीक है, जो कैमरों और सॉफ्टवेयर की मदद से ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी और उल्लंघन पर खुद चालान करेगी।
Q2. AI आधारित ट्रैफिक सिग्नल कब लगाए जाएंगे?
यातायात पुलिस के अनुसार, जल्द ही राजधानी देहरादून में इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा।
Q3. किन नियमों के उल्लंघन पर AI चालान काटेगा?
रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, गलत लेन, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, लेफ्ट टर्न फ्री में रुकना, जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़ा करना आदि पर।
Q4. चालान वाहन चालक को कैसे मिलेगा?
AI सिस्टम नियम तोड़ते ही ऑनलाइन चालान जनरेट करेगा, जो सीधे वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
Q5. क्या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर भी चालान कटेगा?
हां, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर भी AI सिस्टम तत्काल चालान करेगा।
Q6. अभी देहरादून में कौन-से ट्रैफिक कैमरे लगे हैं?
फिलहाल रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (RLVD) और स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (SVD) कैमरे लगाए गए हैं।
Q7. AI सिस्टम लागू होने से चालानों पर क्या असर पड़ेगा?
पुलिस के मुताबिक, अभी जहां महीने में करीब 10 हजार चालान होते हैं, AI लागू होने पर इतने चालान एक दिन में भी हो सकते हैं।
Q8. AI ट्रैफिक सिस्टम का मुख्य उद्देश्य क्या है?
सड़क हादसों में कमी लाना, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना और नियमों का सख्ती से पालन कराना।
Haridwar
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ व्यापारियों का हल्लाबोल, हिल बाईपास मार्ग पर भ्रष्टाचार के आरोप

Haridwar News : हरिद्वार में मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग और पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण में धांधली को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
Table of Contents
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ व्यापारियों का हल्लाबोल
हरिद्वार में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज लोगो ने सड़कों पर उतरकर कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मुख्यमंत्री की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को ठेंगा दिखाते हुए अधिकारी और ठेकेदार मिलकर जनता के टैक्स के पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं।

Haridwar के हिल बाईपास मार्ग पर भ्रष्टाचार के आरोप
Haridwar के हिल बाईपास मार्ग पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद विकास के नाम पर केवल ‘खानापूर्ति’ की जा रही है। वरिष्ठ समाजसेवी जे.पी. बडोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और ब्यूरोक्रेट्स की मिलीभगत से पुराने पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और मानक विहीन कार्य हो रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के पास नहीं है तकनीक
व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पहाड़ों से गिरी मिट्टी को वैज्ञानिक तरीके से हटाने के बजाय उसे पास की खाई में डाला जा रहा है। जो आने वाले मानसून में शहर के लिए बड़ी तबाही का कारण बन सकता है। व्यापारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के पास इस पहाड़ को संभालने की तकनीक नहीं है।
Ramnagar
रामनगर में दर्दनाक हादसा, डंपर में पेट्रोमैक्स से हाथ सेक रहे सोए चाचा-भतीजे की मौत

Ramnagar News : रामनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ठंड से बचने के लिए डंपर वाहन के अंदर पेट्रोमैक्स जलाकर सोए चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है।
Table of Contents
डंपर में पेट्रोमैक्स जलाकर हाथ सेक रहे चाचा-भतीजे की मौत
Ramnagar में ठंड से बचने के लिए डंपर के अंदर पेट्रोमैक्स के हाथ सेक रहे चाचा भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार, जो आपस में चाचा-भतीजे थे और डंपर वाहन के चालक थे।
दोनों शनिवार को संभल से Ramnagar के ग्राम पीरुमदारा स्थित एक स्टोन क्रेशर में उपखनिज सामग्री लेने के लिए आए थे। रविवार तड़के करीब 5 बजे दोनों ने 18 टायरा डंपर में क्रेशर से उपखनिज सामग्री लोड की और वाहन को बाहर खड़ा कर दिया।
ठंड से बचने के लिए जलाया था पेट्रोमैक्स
सुबह के समय कड़ाके की ठंड होने के कारण दोनों डंपर के केबिन के अंदर ही बैठ गए। ठंड से बचाव के लिए उन्होंने पेट्रोमैक्स जलाया और वाहन के शीशे बंद कर लिए। इसी दौरान पेट्रोमैक्स से निकलने वाली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए और उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं लग पाया।
दोपहर के समय जब साथ में मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को आवाज दी तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर डंपर के शीशे तोड़े गए, तो देखा गया कि दोनों अंदर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। आनन-फानन में मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार को बाहर निकालकर Ramnagar के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम
अस्पताल की चिकित्सक डॉ. कृतिका ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर दोनों की मौत दम घुटने से हुई प्रतीत हो रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। हादसे की जानकारी के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tech23 hours agoइंस्टग्राम चलाते हैं तो हो जाइए सावधान ! करोड़ों एकाउंट्स का डाटा हुआ लीक
Haldwani24 hours agoकुमाऊं को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, अजय भट्ट ने लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का किया शुभारंभ
National17 hours agoकौन थे स्वामी विवेकानंद, जानिए सम्पूर्ण जीवन परिचय, शिक्षा Read More……
Haldwani22 hours agoलालकुआं पहुंचे सांसद अजय भट्ट, अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच पर दिया बड़ा बयान
Ramnagar23 hours agoजंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर हाथी का हमला, सूंड से उठाकर पटका, ऐसे बची जान
Ramnagar19 hours agoरामनगर में दर्दनाक हादसा, डंपर में पेट्रोमैक्स से हाथ सेक रहे सोए चाचा-भतीजे की मौत
Roorkee19 hours agoभारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान, मांगे पूरी ना होने पर टोल प्लाज़ा पर ही करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
Haridwar18 hours agoभ्रष्टाचारियों के खिलाफ व्यापारियों का हल्लाबोल, हिल बाईपास मार्ग पर भ्रष्टाचार के आरोप






































