चमोली – जोशीमठ नगर क्षेत्र का दूरस्थ पगनो गांव पिछले साल से ही आपदा का दंश झेल रहा है यहां पर गांव के ऊपर से पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है हल्की सी बारिश में भी यहां पर भूस्खलन होता है। पानी के साथ गांव में मलवे आ जाता है
लगातार ग्रामीण लगभग 1 साल से इस आपदा का दंश झेल रहे हैं यह ताजा तस्वीर कल रात की है देर रात हुई तेज बारिश के कारण यहां लोगों के तीन गौशाला और 2 घर भूस्खलन की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने रात को भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों के समान मालवे में दब गए गलीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। गांव की स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है ।ग्रामीण हल्की सी बारिश में भी दहशत में जीने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन एवं सरकार से विस्थापन की मांग भी की लेकिन अभी तक ग्रामीणों को विस्थापित नहीं किया गया है।