Accident
कालागढ़: आँगन में बर्तन रखने आई महिला पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल पहुँचने से पहले हो गयी मौत।
कोटद्वार – कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के कालागढ़ इलाके की केंद्रीय कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय महिला को टाइगर ने मौत के घाट उतार दिया …घटना बुधवार देर शाम की है। जब महिला खाना खाने के बाद आँगन में बर्तन रखने आई थी।
इस दौरान घात लगाए टाइगर ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया…टाइगर के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई जिसके बाद महिला की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई…महिला के शव को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया है जहां पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।