Kotdwar

KOTDWAR: कूड़े के पहाड़ को हटाकर नगर निगम ने क्षेत्रवासियों को दी राहत, अब खेलेंगे बच्चे आराम से….

Published

on

कोटद्वार: कोटद्वार के गाड़ी घाट स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में कई सालों से कूड़े का एक विशाल पहाड़ बन चुका था…जिससे स्थानीय निवासियों को गंदगी और बीमारियों का सामना करना पड़ता था। कूड़े के इस ढेर के कारण क्षेत्र में बदबू, मच्छरों और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लोग घरों में खाना तक नहीं खा पाते थे और यहां के निवासियों का जीना मुश्किल हो गया था। यह समस्या पालिका के समय से चली आ रही थी…लेकिन किसी ने भी इसे सुलझाने का प्रयास नहीं किया।

नगर निगम बनने के बाद भी कई नगर आयुक्त आए और गए, लेकिन कूड़े के पहाड़ का समाधान नहीं हुआ। इस बीच कोटद्वार नगर निगम के वर्तमान नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समझा और कूड़े के पहाड़ को हटाकर लोगों को राहत दी।

ट्रेचिंग ग्राउंड से सटे हुए स्टेडियम में बच्चे खेलों की तैयारी करने आते थे। कूड़े के पहाड़ की मौजूदगी के कारण बच्चों और खिलाड़ियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था…..खासकर जब कूड़े में आग लग जाती थी तो बच्चों को आंखों में जलन, सांस लेने में कठिनाई और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

वहीं, खेल के कोच श्याम सिंह डांगी ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब मैं यहां आया था तो कूड़े और गंदगी का अंबार था, बदबू और मच्छरों से हम लोग खाना तक नहीं खा पाते थे। लेकिन अब कूड़े का पहाड़ हटने से स्थिति काफी बेहतर हो गई है।

वहीं, बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने आए एक खिलाड़ी ने भी कहा कि कई सालों से कूड़े का ढेर देख रहा था…लेकिन अब हालात बदल गए हैं। साफ-सफाई से हमें बहुत राहत मिली है। हम निगम के आभारी हैं।

नगर निगम की पहल से क्षेत्र में सुधार

नगर निगम के इस कदम से अब क्षेत्रवासियों को न केवल स्वच्छता का लाभ मिलेगा, बल्कि खेलकूद और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी सुधार होगा। वैभव गुप्ता के इस प्रयास से क्षेत्र में एक नई उम्मीद और बदलाव की लहर देखने को मिल रही है।

Advertisement

#Kotdwar #GarbageMountain #MunicipalCommissioner  #VaibhavGupta #WasteManagement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version