Breakingnews
देहरादून में करोड़ों की हुई डकैती के बाद कोटद्वार पुलिस अलर्ट, ज्वेलर्स दुकानदारों को सावधान रहने के दिए निर्देश।
कोटद्वार- देहरादून राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वैलर्स के शोरूम में 20 करोड़ की हुई चोरी के बाद कोटद्वार पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। इसीक्रम में कोटद्वार के सभी ज्वेलर्स के पास जाकर पुलिस ने उनको सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश दे रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी तुरंत सुचना कोटद्वार थाने में दी जाए।
इस बीच पुलिस के द्वारा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं कि वह चालू है या सिर्फ शोपीस के लिए लगे हैं। वही दुकानदार का कहना है कि जिस तरह से देहरादून में घटना हुई है उसके बाद से कोटद्वार पुलिस ने सभी ज्वेलर्स की शॉप पर जाकर सावधानीपूर्वक रहने की बात कही है ओर ग्राहक भी सावधानी पूर्वक सामान ले जाने की अपील की है। यदि कोई भी संदिग्ध लगता है। तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।