Kotdwar

कोटद्वार: युवक का हंगामा हुआ महंगा, सरेआम गुण्डागर्दी पर पुलिस का तगड़ा एक्शन !

Published

on

कोटद्वार: 31 दिसंबर 2024 को डायल 112 के माध्यम से थाना कोटद्वार को सूचना मिली कि पटेल मार्ग कोटद्वार में विवेक बिष्ट नामक व्यक्ति ने किसी और की मोटरसाइकिल से टक्कर मारने के बाद सड़क पर हंगामा किया और मारपीट के साथ गाली-गलौच की। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां विवेक बिष्ट ने खुलेआम गुण्डागर्दी की और पुलिस द्वारा समझाने पर भी उसने हंगामा जारी रखा।

विवेक बिष्ट ने पुलिस वैन का शीशा भी तोड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस टीम ने विवेक बिष्ट को गिरफ्तार करके थाना कोटद्वार लाया, जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में मु0अ0सं0-323/24, धारा-281/115(2), 352 बीएनएस व 03 उत्तराखंड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

 

 

 

 

 

 

 

#Gundagardi, #Hooliganism, #PoliceArrest, #PublicDisturbance, #ViralVideo, #PauriDistrict

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version