नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल का निरीक्षण किया और शहर के विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर तल्लीताल से मल्लीताल, नैनादेवी, पाषाण देवी, और फांसी गधेरा तक का दौरा किया। इस निरीक्षण में कमिश्नर ने निर्माण कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
नैनीझील के जलस्तर पर रिपोर्ट मांगी: दीपक रावत ने सिंचाई विभाग से नैनीझील के जलस्तर को लेकर जानकारी ली और विभाग के अधिकारियों को एनआईएच एजेंसी से वार्ता करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलस्तर में गिरावट के कारणों की जांच करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण कराए जाने की बात कही। इसके अलावा, झील के पास आने वाले जल स्रोतों (नालों) की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सड़क किनारे पड़ी भवन सामग्री हटाने के निर्देश: कमिश्नर ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया कि सड़कों के किनारे पड़ी सरकारी और निजी भवन सामग्री को 15 दिन के भीतर हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने साइन बोर्ड हटाए जाएं ताकि नगर की सुंदरता बनी रहे। इसके साथ ही, नगर की नियमित सफाई के लिए अभियान चलाने और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
माल रोड और ठंडी सड़क का निरीक्षण: दीपक रावत ने 2018 में हुए भूस्खलन से प्रभावित माल रोड का भी निरीक्षण किया। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से सड़क की मरम्मत कार्यों की जानकारी ली और पर्यटन सीजन से पहले मरम्मत पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, 2020 के भूस्खलन से प्रभावित ठंडी सड़क क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए स्ट्रीट लाइटिंग और सुरक्षा गश्त को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
मानसखंड मंदिर माला के सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा: कमिश्नर ने मानसखंड मंदिर माला के तहत नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया। यह कार्य 11 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। दीपक रावत ने दो महीने के भीतर इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए और संबंधित विभागों को कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
#Kumaoninspection #NainiLakelevel #Nainitalprojects #MallRoadrepair #Nainadevibeautification