Accident
तल्लीताल के फांसी गधेरे में मृत मिला लेपर्ड कैट, वन विभाग ने शुरू की जांच…..
नैनीताल : तल्लीताल क्षेत्र के फांसी गधेरे में मंगलवार को एक लेपर्ड कैट का शव मिला। शव मिलने की जानकारी सबसे पहले स्थानीय व्यक्ति दयाल सिंह ने दी, जिन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया।
दयाल सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब 6:30 बजे अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, जब उन्होंने ठंडी सड़क की झाड़ियों में एक मृत जानवर की पूछ देखी। पास जाकर देखा तो यह लेपर्ड कैट का बच्चा था, जो मृत अवस्था में पड़ा था। दयाल सिंह ने तुरंत शव को उठाकर फांसी गधेरे के पास लाकर वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग के अधिकारी नारायण चंद्र ने जानकारी दी कि जैसे ही लेपर्ड कैट के शव की सूचना मिली, वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृत लेपर्ड कैट के शव को कब्जे में लेकर जू पशु चिकित्सालय लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद इसके मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
#LeopardCat #WildlifeNews #ForestDepartment #AnimalDeath #Postmortem #WildlifeProtection #NatureConservation #Uttarakhand #AnimalWelfare #LeopardCatDeath #WildlifeInvestigation #ForestSafety #EnvironmentNews #UttarakhandNews #AnimalRescue #WildlifeStudy #AnimalRights #TalliTalNews #UttarakhandWildlife #NatureInDanger