Breakingnews
दो दिन से लापता व्यक्ति को गुलदार ने बनाया शिकार, जंगल में मिला अधखाया शव
प्रदेश में जंगली जानवरों का आतंक ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। आए दिन किसी ना किसी जिले से गुलदार और भालू के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला लोहाघाट का है जहां एक गुलदार ने ग्रामीण को अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
दो दिन से लापता व्यक्ति को गुलदार ने बनाया शिकार
लोहाघाट विकासखंड के धूरा तोक में एक ग्रामीण बीते दो दिनों से लापता था। जिसका शव दो दिन बाद वन विभाग ने जंगल से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लापता व्यक्ति भुवन राम उम्र 45 वर्ष को गुलदार ने अपना निवाला बनाया।
जंगल में मिला अधखाया शव
भुवन राम उम्र 45 वर्ष दो दिनों से घर नहीं लौटे थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं लग सका। दो दिन बाद वन विभाग को उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में मिला। शव का ज्यादातर हिस्सा गुलदार ने खा लिया था। इस घटना के सामने आने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।