Dehradun
लोकसभा चुनाव 2024: देहरादून के इन इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद…रूट किया डाइवर्ट।
देहरादून – लोक सभा चुनाव के चलते पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान देहरादून में रुट डाइवर्ट किए गए हैं। 19 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्ट्रांग रुम बनाया गया है, जहां से सभी पोलिंग पार्टियां प्रस्थान कर रही है और वापस आयेगी। स्पोर्ट्स कॉलेज/ मार्ग में पोलिंग पार्टिंयों के प्रस्थान और वापसी के दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस को नियुक्त किया गया है। पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अन्य वाहनों को निम्न प्रकार से डाइवर्ट किया जायेगा।
मालदेवता / थानों रोड कीओर से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जायेगा।
रिंग रोड / सर्वे चौक / सहस्त्रधारा क्रासिंग/ रायपुर चौक / 06 नम्बर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किसी भी प्रकार से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करनें दिया जायेगा।
एयरपोर्ट / थानों की ओर से महाराणा प्रताप चौक, रायपुर होते हुए मसूरी / शहर की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश इस मार्ग पर प्रतिबन्धित रहेगा, जिसके दृष्टिगत मसूरी / शहर की ओर आने वाले वाहन भानियावाला / डोईवाला / अन्य लिंक मार्गों से शहर की ओर जा सकेंगे ।
देहरादून शहर की ओर से महाराणा प्रताप चौक रायपुर होते हुए थानों/एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को रायपुर की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा, शहर/मसूरी की ओर से एयरपोर्ट/थानों जाने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से डोईवाला/भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा। मालदेवता की ओर से कोई भी भारी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीँ जायेगा, ऐसे सभी भारी वाहनों (ट्रक/डंपरों) को चौकी मालादेवता पर रोका जाएगा। राजपुर/सहस्त्रधारा क्रासिंग की ओर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी सर्वे चौक से रिस्पना पुल से डोईवाला/भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।