उत्तराखंड : एक ऐसा गांव जो अपनी खूबसूरती के आधार पर काफी सुर्खिया बटोर रहा है , दरअसल विकासखंड का लोल्टी गांव, फिल्मो के घर के रूप में अपनी एक अद्भुत पहचान पहचान बना रहा है . इन दिनों शूटिंग के लिए निर्माताओं की पसंद बन रहे गांव में बौल्या काका गढ़वाली फिल्म की शूटिंग की जा रही है . यह ही नहीं बल्कि इससे पहले भी लोलती गांव में 20 से अधिक फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है |
सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा हाइवे पर बसा यह गांव चारों ओर बांज बुरांश के जंगल और सामने हिमाच्छादित चोटियां से घिरा है . ऐसे में लोग इस गांव को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की मांग भी कर रहे हैं जिससे यहां हिंदी और अन्य भाषा की फिल्मों का भी फिल्मांकन हो सके।
आपको बता दें लोल्टी गांव में बंटवारू, बेटी-ब्वारी, काफल, तेरी सौं सहित बीस से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जबकि रंगीली भाना, पुष्पा छोरी, भानूमती, हिमाली डांडा, सुरमा स्याली, घरजवैं सहित 50 से अधिक गढ़वाली, कुमाऊंनी फिल्मों, वीडियो, एलबम भी शूट हो चुके हैं। वहीं अब इन दिनों यहां गढ़वाली फिल्म बौल्या काका की शूटिंग हो रही है जो बीस दिन तक चलेगी। बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे कहते हैं कि जो प्राकृतिक खूबसूरती यहां पर है इसको देखते हुए भविष्य में यहां पर कई अन्य फिल्मों की शूटिंग होगी और स्थानीय लोगों को भी मौका मिलेगा।