देहरादून – पर्वतीय महापर्षद लखनऊ के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस बीच मुख्यमंत्री से लखनऊ से देहरादून के मध्य बंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन हेतु रेल मंत्रालय भारत सरकार से निवेदन करने का अनुरोध किया।
जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने भी प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र इस विषय पर केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर देहरादून से लखनऊ के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन हेतु अनुरोध करेंगे।