Uttarakhand

उत्तरकाशी में महापंचायत का शांति से समापन, अगले महीने फिर होगी हिंदू संगठनों की महापंचायत !

Published

on

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आज (1 दिसंबर) आयोजित हुई महापंचायत का आगाज दीप प्रज्ज्वलन और हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। यह महापंचायत मस्जिद विवाद को लेकर संयुक्त सनातन हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित की गई थी। आयोजन का उद्देश्य अवैध अतिक्रमण, लव जिहाद, और लैंड जिहाद के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना था। महापंचायत में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और प्रशासन से विवादित ढांचे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

महापंचायत का आयोजन 24 अक्टूबर को हुई जन आक्रोश रैली के बाद की गई हिंसा और पुलिस लाठीचार्ज के मद्देनजर किया गया। इस रैली में पत्थरबाजी और पुलिस लाठीचार्ज में नौ पुलिसकर्मी और 27 प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। इसके बाद, देवभूमि विचार मंच और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा महापंचायत का आयोजन सुनिश्चित किया गया।

विवादित मस्जिद के खिलाफ गुस्से में आए हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की कि मस्जिद के निर्माण की जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की अवैध धार्मिक गतिविधियों को रोका जाए। महापंचायत में यह भी तय किया गया कि अगर प्रशासन ने इस मस्जिद की जांच नहीं की और इसे हटाने की कार्रवाई नहीं की, तो बजरंग दल पूरे उत्तराखंड से अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर एक और महापंचायत आयोजित करेगा।

इस विवादित मस्जिद का निर्माण 1969 में हुआ था और इसकी कानूनी स्थिति को लेकर लंबा विवाद चल रहा है। प्रशासन ने पहले ही इलाके में धारा 163 लागू कर दी है, जो किसी भी प्रकार के सार्वजनिक प्रदर्शन या सभा पर प्रतिबंध लगाती है।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

#Mahapanchayat, #MosqueDispute, #HinduOrganizations, #LandJihad, #Uttarkashi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version