Chamoli

चमोली में बड़ा हादसा टला: हेलंग डैम साइट पर पहाड़ टूटा, मची अफरा-तफरी

Published

on

चमोली। चमोली जिले के हेलंग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की डाइवर्जन साइट के पास शनिवार को अचानक बड़ा भूस्खलन हो गया। अलकनंदा नदी के किनारे बने इस डैम साइट पर उस समय करीब 200 मजदूर काम पर तैनात थे, लेकिन गनीमत रही कि चट्टान गिरने के वक्त कोई मजदूर उस जगह मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सोशल मीडिया पर भूस्खलन का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर टूटकर नीचे गिर रहा है। वीडियो में वहां मौजूद लोगों की घबराहट और अफरा-तफरी का माहौल भी नजर आ रहा है।

मौके पर पहुंचा प्रशासन
जानकारी के मुताबिक, इस डाइवर्जन साइट पर टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी निर्माण कार्य कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है।

फिलहाल किसी मजदूर के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भूस्खलन के बाद सुरक्षा के लिहाज से निर्माण कार्य को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।

बड़ा हादसा होने से टला
विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से चट्टानों में दरारें पड़ जाती हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। गनीमत यही रही कि हादसे के समय मजदूर सुरक्षित जगह पर थे और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्माणाधीन स्थल के आसपास न जाएं और पूरी तरह से सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version