Dehradun
‘एक पेड़ माँ के नाम’’ को बनाएं आंदोलन, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने दी हरेला पर्व पर शुभकामनाएं
देहरादून।: उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक हरेला पर्व इस बार भी नई उम्मीदें और हरियाली का संदेश लेकर आया है। इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को दिल से शुभकामनाएं दी हैं और पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया है।
राज्यपाल ने कहा कि हरेला केवल त्योहार नहीं, बल्कि जीवन में हरियाली, समृद्धि और शांति लाने वाला उत्सव है। यह पर्व हमें पेड़-पौधों, जल, जमीन और प्रकृति से जोड़ने की प्रेरणा देता है। “हमारी जड़ें प्रकृति में हैं। हरेला पर्व हमें अपनी जड़ों को पहचानने और हरियाली को अपनाने का अवसर देता है,” राज्यपाल ने कहा।
“हरेला पर्व को जन-आंदोलन बनाएं”
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम’ की सराहना करते हुए प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि इस पर्व पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने खास तौर पर बच्चों, युवाओं और महिलाओं को इस पर्व से जोड़ने पर ज़ोर दिया, ताकि पर्यावरण संरक्षण एक परिवार से निकलकर पूरे समाज का संकल्प बने।
राज्यपाल ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण की गंभीर चुनौती से जूझ रही है, ऐसे समय में हरेला पर्व प्रकृति को बचाने का हमारा संकल्प और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा, “पेड़ लगाकर हम न सिर्फ अपने प्रदेश को, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित करते हैं।”“हरेला पर्व हरियाली और उम्मीद का प्रतीक”
अपने संदेश में राज्यपाल ने याद दिलाया कि उत्तराखंड के पर्व-त्योहार सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ हमारे गहरे रिश्ते का उत्सव हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व को मनाते हुए हमें ये भी याद रखना चाहिए कि पेड़-पौधों की रक्षा करना सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए दिया गया अमूल्य तोहफा है।
राज्यपाल ने अंत में सभी से आह्वान किया:
“आइए, इस हरेला पर्व पर हम सब मिलकर संकल्प लें — हर हाथ से लगे एक पेड़, हर दिल से जुड़े प्रकृति से, ताकि हमारा उत्तराखंड हमेशा हरा-भरा और खुशहाल रहे।”