Kotdwar
शहीद का पार्थिव शरीर नही पंहुच आवास पर, अधिकारी परिजनों पर बना रहे दबाव, भेज रहे हेलिकाप्टर, परिजन कर रहे मांग।
कोटद्वार – पुंछ राजौरी आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हुए हैं..जिसमें कोटद्वार के गौतम सिंह की भी शहादत हुई है…
राजौरी पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते हुए 28 वर्षीय सेना के जवान गौतम सिंह भी शहीद हुए हैं।
सैन्य अधिकारी परिजनों पर दबाव बनाते हुए फ़ोटो
गौतम सिंह आर्म्ड रेजीमेंट में तैनात थे। गौतम सिंह 2014 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। शहीद गौतम कोटद्वार के शिवपुर इलाके के रहने वाले थे। 11 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी। गोतम की शहादत की खबर के बाद से ही क्षेत्र में गम का माहौल है। गौतम के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। शहीद जवान गौतम के घर गांव व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है…
72 घंटे बीत जाने के बाद भी शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास पर नहीं पंहुच सका है और सैन्य अधिकारियों के द्वारा शहीद के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है कि उनके लिए हेलिकाप्टर भेजा जा रहा है और उनके परिवार के लोग राजौरी जाकर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दे जबकि शहीद के परिजन पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ कोटद्वार लाने की मांग कर रहे है।
शहीद गौतम सिंह का भाई सैन्य अधिकारी से बात करते हुए फ़ोटो
शहीद के परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि 72 घंटेै बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा शहीद के परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा।