Dehradun
उत्तराखंड के 70 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार, शहरी विकास में आएगा सुधार….
देहरादून: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के 70 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह मास्टर प्लान विशेष रूप से पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा, ताकि राज्य के पर्यटन क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि इन शहरों के विकास को इस प्रकार दिशा दी जाए, जिससे यहां की शहरी योजनाएं और पर्यावरण दोनों का संतुलन बना रहे।
प्रमुख शहरों में हो रहा है काम
इस समय प्रदेश के चार प्रमुख शहरों रुड़की, हरिद्वार, नैनीताल और हल्द्वानी में मास्टर प्लान पर काम चल रहा है। इन शहरों में बढ़ते शहरीकरण और पर्यटन की आवश्यकता को देखते हुए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।

ऋषिकेश का मास्टर प्लान लागू न होने पर नाराजगी
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 5 साल पहले तैयार हुए ऋषिकेश मास्टर प्लान का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्लान को अभी तक लागू नहीं किया जा सका है, जो कि एक गंभीर मामला है। उन्होंने अधिकारियों से इस पर जल्द कार्रवाई करने को कहा और बताया कि यदि इन योजनाओं को समय पर लागू नहीं किया गया तो राज्य की शहरी योजनाओं में व्यवधान आ सकता है।
#UttarakhandMasterPlan #Dehradun #TourismDevelopment #UrbanPlanning #PremchandAggarwal #Haridwar #Nainital #Rishikesh #Haldwani